बिग ब्रेकिंगः यहां प्रधान पर लगा विकास कार्यों में घपला करने का आरोप, ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

चंपावत। कहते हैं ग्राम प्रधान गांव का मुखिया होता है। उसके ऊपर सिर्फ गांव के विकास की जिम्मेदारी नहीं होती बल्कि पूरे गांव को एकजुट रखने, गांव वालों की समस्याओं के समाधान की चिंता करना भी प्रधान एक नैतिक जिम्मेदारी है और अमूमन सभी ग्राम प्रधान अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन भी करते हैं। लेकिन कहीं-कहीं गांव का मुखिया गांव और गांव वालों के विपरीत जाते हुए कुछ ऐसे काम कर देता है जिसका सिर्फ विरोध ही होता है। कुछ ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत छीनीगोठ तल्ली में सामने आया है। यहां के ग्रामीण पिछले लंबे समय से ग्राम प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान द्वारा गांव में हुए विकास कार्यों में घपला किया गया है। ग्रामीणों के विरोध के चलते पिछले दिनों गांव में एक जांच टीम भी पहुंची, जिसने जांच पड़ताल की। अब ग्रामीणों का कहना है कि न तो उन्हें अभीतक जांच की रिपोर्ट मिली और न ही प्रधान के खि लाफ कोई कार्यवाही हुई। यही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान द्वारा विकास कार्यों में भारी अनियमितता की गयी है। ग्रामीणों का दो टूक कहा कि अगर प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गयी तो वह उग्र आंदोलन करेंगे और एक शिष्टमण्डल जिलाधिकारी से भी मिलेगा। बता दें कि ग्रामीणों के अलावा वार्ड मेम्बर भी प्रधान के कार्यों से नाखुश हैं। नीचे फोटो में देखें ग्रामीणों ने क्या लगाए हैं आरोप।


Spread the love