चम्पावत जिले के मदन सिंह महर हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

Spread the love

उत्तराखंड में इनदिनों राजनीति उठापटक के दौर से गुजर रही है। राजनीतिक दलों के नेता हो या कार्यकर्ता अपनी पार्टियां छोड़कर जिन पार्टियों में ज़्यादा संभावना नज़र आये उसका रुख इख्तियार करने में लगे है। इसी कड़ी में आज चंपावत जिले के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मदन सिंह महर आम आदमी पार्टी से जुड़ गए। इससे पूर्व मदन महर बसपा के टिकट पर चंपावत विधानसभा से चुनाव लड़ चुके है। इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हुए लेकिन कुछ मतभेदों के चलते उन्होंने बीजेपी से दूरी बना ली। अब मदन महर द्वारा आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई है। काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मदन महर को आप के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। कयास लगाए जा रहे है कि मदन महर आगामी विधानसभा चुनाव में चंपावत विधानसभा सीट पर आप के प्रत्याशी हो सकते है।

गौरतलब है कि मदन महर सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ हिस्सा लेते है शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने सराहनीय कार्य किये है चंपावत, टनकपुर और बनबसा में ए बी सीअल्मा मेटर स्कूल मदन महर के द्वारा चलाया जा रहा है ।

अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होकर क्या मदन महर राज्य की दिशा और दशा दोनों के विकास के लिए कितना कुछ कर पाते है।


Spread the love