बेटे की स्मैक की लत को पुरा करने के लिए मां धंधे में उतर गई, और बेटे को स्मैक देते देते महिला स्मैक का धंधा करने लगी, लेकिन ये गोरखधंधा ज्यादा दिन नहीं चला और महिला को पुलिस ने 7.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया, और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बेटे की स्मैक की लत को पूरा करने के लिए एक मां स्मैक तस्करी के धंधे में उतर गई। पुलिस ने उसे 7.5 ग्राम स्मैक के साथ मछली बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, देवला तल्ला गौलापार काठगोदाम निवासी 58 वर्षीय शकीला का बेटा स्मैक का लती है। वह पहले अपने बेटे की लत को पूरा करने के लिए स्मैक लाने लगी। बाद में बेचना भी शुरू कर दिया, पुलिस ने बताया कि खरीदकर लायी गई स्मैक बेचने के साथ बेटे की लत भी पूरी करने लगी। 18 अगस्त को शकीला स्मैक बेचने के लिए घर से निकली। वह अभी मछली बाजार के पास पहुंची थी कि तभी गश्त पर निकली पुलिस की नजर उस पर पड़ गई।