रजनीकांत यूपी के सीएम योगी के पैर छूने के मामले में हुए ट्रोल

Spread the love

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनके पैर छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इंटरनेट यूजर्स ने एक्टर के फैंस ने पैर छुए को लेकर नाराजगी जताई है और उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया है।
रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म ‘जेलर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। थलाइवा की यह फिल्म पूरी दुनिया में अपना जलवा दिखा रही है। 10 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। 
19 अगस्त को अभिनेता रजनीकांत का एक वीडियो क्लिप को एक्स (ट्विटर) पर साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा, “क्या एक्टर ने वास्तव में योगी आदित्यनाथ के पैर छुए? क्या उन्होंने अपना स्वाभिमान तमिलनाडु में ही छोड़ दिया?” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह सचमुच निराशाजनक था।”  इसके बाद एक यूजर ने रजनीकांत की हिट फिल्म ‘काला’ का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, “पा. रंजीत की फिल्म ‘काला’ में एक सीन है, जहां रजनीकांत हरि की पोती को अपने पैर छूने से रोकते हैं और कहते हैं कि नमस्ते ही काफी है।
रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जेलर’ में थलाइवा के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि, मिर्ना मेनन और सुनील जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। नेल्सन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, मोहनलाल, जैकी श्रॉफ और शिवा राजकुमार भी कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं। 

Spread the love