बड़ी खबर:- एसएसबी ने 1.3 किलो चरस के साथ किये दो अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

बनबसा। शनिवार को 57 वाहिनी एसएसबी सितारगंज के कमांडेंट बृज पाल सिंह नेगी के निर्देशानुसार ई समवाय एसएसबी बनबसा व बनबसा पुलिस के संयुक्त गश्ती दल ने 1.3 किलोग्राम चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किए है। शनिवार को एसएसबी और पुलिस टीम के संयुक्त अभियान के दौरान बनबसा एसएसबी चेक पोस्ट के समीप जांच के दौरान शीतल पुत्र भोले तथा भोले पुत्र बुधू सिंह निवासी मोहल्ला- रवापुरी,साहनपुर(बिजनौर) को 1.3 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया।गश्ती सशस्त्र सीमा बल ई समवाय के प्रभारी निरीक्षक राजवीर मीणा, स.उप.नि.अमर सिंह, सा.आ. नरेश कुमार, महिला आ. सरोजनी शाक्या एवं पुलिस चौकी शारदा बैराज बनबसा से उपनिरीक्षक हेमन्त कठैत, आ. अनिल कुमार, आ. यतेन्द्र सिंह रावत शामिल रहे। एसएसबी के सहायक कमांडेंट अभिनव तोमर को भी मौके पर तलाशी व पूछताछ के लिए बुलाया गया।एसएसबी ने दोनो अभियुक्तों को पुलिस को सौंप दिया है,जिसके बाद पुलिस ने दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Spread the love