उत्तर प्रदेश,उत्तराखण्ड,पंजाब समेत पांच राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।विपक्षी नेताओं की बात तो दूर अब घर के लोग भी खुलकर विरोध करते हुए बड़े आरोप लगा रहे हैं। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर ने अपने भाई पर संपत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।उन्होंने नवजोत सिद्धू पर आरोप लगाते हुए कहा कि संपत्ति संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उन्होंने मां को बेघर कर दिया।
नवजोत सिद्धू की बहन होने का दावा करने वाली सुमन तूर अमेरिका में रहती हैं।सुमन तूर का कहना है कि उनके भाई ने 1986 में पिता की मृत्यु के बाद मां को घर से निकाल दिया था। इसके बाद उनकी मां ने 1989 में लावारिस हालत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ा था।सुमन तूर ने कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने उनके घर गई थीं, लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला। इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर से बात करने पर उन्होंने कहा कि वो किसी सुमन तूर को नहीं जानती हैं और इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नही है।वहीं विक्रम मजीठिया ने इस मामले में कहा कि यह सिद्धू के घर का मामला है और वो इस मामले में ज्यादा कुछ नही कहना चाहते हैं।विक्रम मजीठिया ने कहा कि यह बात गौर करने वाली है कि जो व्यक्ति अपने परिवार का नही हो पाया वो पंजाब की जनता का कैसे होगा।