सशर्त बेची जा सकेगी कोवैक्सीन और कोविशील्ड,एक्सपर्ट कमेटी ने दी अनुमति

Spread the love

दिल्ली। कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दोनों वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को बाजार में बेचने की सशर्त अनुमति मिल गई है। पिछले हफ्ते एक्सपर्ट कमेटी ने इन दोनों वैक्सीन को खुले बाजार में बेचने की अनुमति देने की अनुसंशा की थी,जिसके बाद डीसीजीआई ने उस पर मुहर लगा दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मण्डाविया ने कहा कि सरकार की ओर से चल रहा मुफ्त टीकाकरण का अभियान जारी रहेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बाजार में बेचने की अनुमति मिलने के बावजूद कोविशील्ड और कोवैक्सीन दवा दुकानों पर फिलहाल उपलब्ध नहीं होगी। इसे केवल निजी अस्पतालों और क्लीनिक में ही लगाया जा सकता है और इसके लिए तय दिशानिर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा साथ ही निजी अस्पतालों व क्लीनिक में लगने वाले हर टीके की जानकारी पहले की तरह कोविन एप पर अपलोड करना जरूरी होगा, ताकि टीका लेने वाले को उसका सर्टिफिकेट जारी किया जा सके।


Spread the love