चम्पावत। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया शनिवार को पूर्ण हो गई है। चम्पावत विधानसभा में नामांकन करने वाले सभी सात प्रत्याशियों के नामांकन जांच प्रक्रिया में सही पाए गए। वहीं लोहाघाट विधानसभा में नामांकन करने वाले नौ प्रत्याशियों में निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत का नामांकन गलत पाया गया। जिसके बाद उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है।
लोहाघाट विधानसभा चुनाव में अब आठ प्रत्याशी मैदान में है,वहीं चम्पावत विधानसभा में सात प्रत्याशी मैदान में हैं।
लोहाघाट विधानसभा के आरओ रिंकू बिष्ट ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत ने 27 जनवरी को नामांकन पत्र भर कर आरओ कार्यालय में जमा कराया था। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान पाया गया कि चंद्रकांत उपनल के माध्यम से राजकीय औषधालय डूंगरा बोरा में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है, जिस कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद लोहाघाट विधानसभा से भाजपा के पूरन सिंह फर्त्याल, कांग्रेस के खुशाल सिंह अधिकारी, आम आदमी पार्टी के राजेश सिंह बिष्ट, तुलसी देवी, सपा के निसार खान, निर्दलीय हिमेश कलखुडिय़ा, प्रकाश सिंह धामी, धीरज सिंह लडवाल चुनाव मैदान हैं।
चम्पावत विधानसभा के आरओ हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि जांच में सभी सात प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए।
चम्पावत विधानसभा में भाजपा से कैलाश गहतोड़ी,कांग्रेस से हेमेश खर्कवाल,आम आदमी पार्टी से मदन सिंह महर,सपा से मो. हारून,निर्दलीय प्रत्याशी दीपक बेलवाल समेत 7 प्रत्याशी मैदान में हैं।