हल्द्वानी। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शनिवार को हल्द्वानी में प्रेस वार्ता कर हरीश रावत पर तीखा हमला बोला है। बहुगुणा ने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हरीश रावत के लिए लालकुआं राजनीतिक रूप से मौत का कुआं साबित होगा।
विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत एक साथ दो जगह से हार कर न जाने कहां-कहां से खिसक खिसक कर यहां आए हैं और यहां उनकी राजनीतिक रूप से अंतिम हार होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने भाजपा के बागी हुए उम्मीदवारों से अपील करते हुए कहा कि वह अपना नामांकन वापस ले लें नहीं तो भाजपा सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने से भी नहीं चूकेगी।