बड़ी खबर:- चुनाव आयोग ने लगाई एग्जिट पोल पर रोक,नोटिफिकेशन जारी

Spread the love

नई दिल्ली। उत्तराखण्ड,उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने सभी एग्जिट पोल पर 10 फरवरी की सुबह सात बजे से सात मार्च की शाम साढ़े छह बजे तक रोक लगाने की घोषणा की। चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन में कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी एक्जिट पोल का संचालन नहीं करेगा और किसी एक्जिट पोल के परिणाम को प्रिंट या किसी अन्य तरीके से प्रकाशित या प्रचारित नहीं करेगा। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि एग्जिट पोल कराने, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसके प्रकाशन या इसके प्रचार पर 10 फरवरी को सुबह सात बजे से 7 मार्च की शाम 6.30 बजे तक रोक लगा दी गई है।
साथ ही कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को दो साल की जेल या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जाएगा।


Spread the love