शराब की बड़ी खेप के साथ पुलिस ने किया 1 व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

चंपावत। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के उद्देश्य से राज्य में इन दिनों आदर्श आचार संहिता लागू है।आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो, ऐसे उद्देश्य से जनपद में पुलिस लगातार कार्य कर रही है।इसी क्रम में पुलिस ने एक व्यक्ति को 31 बोतल व 491 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
शनिवार को कोतवाली पंचेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत पुलहिंडोला से पुलिस टीम ने तेज सिंह पुत्र जोगा सिंह उम्र 48 वर्ष, निवासी पुल्ला, कोतवाली पंचेश्वर के कब्जे से 31 बोतल व 491 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ पंचेश्वर में धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई उमराव सिंह, कांस्टेबल विनोद कुटियाल व पवन वर्मा शामिल रहे।


Spread the love