पिता पुत्र के झगड़े में पिता की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया, औरघटना की छानबीन में जुटी। जबकि इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनपुरा निवासी 68 वर्षीय रामपाल व उसके बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। वहीं कहासुनी में विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के आपसी झगड़े में पिता की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया है। वही पुलिस ने मौके से एक डंडा भी बरामद किया है जो खून से सना हुआ था। वही यह मृत्यु कैसे हुई पुलिस इसकी गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है। आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि किसी बात को लेकर बाप बेटा दोनों झगड़ रहे थे लेकिन मृत्यु कैसे हुई है स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस तहरीर का इंतजार कर रही है। वहीं मृतक की मौत का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलेगा पोस्टमार्टम मे स्पष्ट हो पाएगा की मृत्यु कैसे हुई।