वित्त मंत्री ने सदन में पेश किया वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट

Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस बजट से खासतौर पर महिलाओं, किसानों, दलितों और युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा। साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि, सभी का कल्याण ही हमारा लक्ष्य है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि, एलआईसी में जल्द आईपीओ लाएंगे। इसी वित्त वर्ष में इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना, टीकाकरण कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाना और महामारी के खिलाफ व्यापक अभियान चलाना हमारा लक्ष्य है।
आत्मनिर्भर भारत के तहत 60 लाख नई नौकरियां सृजित करने और अगले पांच साल के दौरान 30 लाख अन्य नौकरियां पैदा करने की क्षमता है,इसके लिए निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है।हम इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 20 हजार करोड़ देंगे।लॉजिस्टिक की लागत घटाएंगे।
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि, ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। किसानों को डिजिटल सेवाएं देने का काम किया जाएगा।भारत में गरीबी मिटाने की कोशिश करेंगे।
वित्त वर्ष 2021-22 में देश की आर्थिक विकास दर 9.2 फीसदी रहने का अनुमान है और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार के प्रयासों का नतीजा देखने को मिल रहा है।


Spread the love