चुनाव के बाद सीएम धामी पहुंचे भाजपा मुख्यालय,पूर्ण बहुमत की सरकार का दावा

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है।जहां भाजपा ने सत्ता में वापसी करनेके लिए पूरा जोर लगाया तो वहीं कांग्रेस ने भी सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंकी।अब मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद प्रत्याशियो और पार्टीयो का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।अब यह तो 10 मार्च को ही तय हो पायेगा कि जनता ने किसके पक्ष में अपना फैसला किया है।
मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने आज प्रदेश की जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया है।वहीं शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग को भी धन्यवाद दिया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश में एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।वहीं मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में यूनिफार्म सिविल कोड लागू करने की बात को भी दोहराया।


Spread the love