देहरादून। विधानसभा चुनाव में करारी हार होने के बाद कॉंग्रेस की मुश्किलें कम नही हो रही है।प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष पर नियुक्तियों के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी और समस्याएं और बढ़ती जा रही हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस में खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह वरिष्ठ नेता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। चर्चा है कि वे भाजपा के आला नेताओं के संपर्क में हैं और कांग्रेस छोड़ने के बाद अपना सियासी भविष्य़ तलाश रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि बातचीत अंतिम दौर में हैं और वे किसी भी दिन कांग्रेस को अलविदा कह सकते हैं।
Mohan Chandra Joshi
संपादक