उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पार्टी आलाकमान पर अनदेखी का आरोप लगाया है। हरीश धामी ने कहा कि आज देर शाम नाराज विधायकों की बैठक हो सकती है।
हरीश धामी ने प्रदेश प्रभारी पर देवेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस में देवेंद्र यादव ने कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ाई। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता की उत्तराखण्ड कांग्रेस में हरीश या प्रीतम गुट है। उन्होंने कहा कि देवेंद्र यादव ने गुटबाजी को बढ़ावा देने का काम किया। शीर्ष नेतृत्व को निशाने मे लेते हुए हरीश धामी ने कहा कि चुनाव में हार के बाद गणेश गोदियाल से इस्तीफा लिया तो फिर इस्तीफा देवेंद्र यादव से क्यों नहीं लिया गया।
हरीश धामी ने साफ कहा कि मैं आहत हूँ और अगर जनता कहेगी तो मैं एक बार फिर क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के लिए इस्तीफा देने को तैयार हूं।
धामी ने सीधे तौर पर कहा कि बड़ी संख्या में विधायक नाराज हैं उनके अनुसार हम बात कर रहे हैं, सब विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। हम चाहेंगे कि अपना दल बनाकर सदन में काम भी कर सकते हैं।