लोहाघाट। लोहाघाट के स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय व सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त तत्वावधान में ‘देश की हिफाजत-देश की सुरक्षा‘ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले रायनगर चौड़ी की आशा राय, गीता राय ग्राम डेंसली की हीरा देवी तथा महाविद्यालय की डॉ अनिता सिंह, प्रो ऋतु मित्तल और चंद्रा जोशी को सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को अपनी खूबी औऱ गुणों को बनाये रखते हुए उन्नति करनी चाहिए। महिला का कोमलांगी होना कायरता नहीं है। एस एस बी के इंस्पेक्टर संदीप श्रीवास्तव, आरक्षी सुरजय व भूपेंदर ने छात्राओं को अपनी सुरक्षा करने के प्रयोगात्मक तरीके सिखाये। इस अवसर पर डॉ सुमन पांडेय, डॉ स्वाति मेलकानी डॉ सोनाली कार्तिक, डॉ वंदना चंद, डॉ अनिता टम्टा, डॉ स्वाति जोशी, डॉ सरोज यादव, डॉ सीमा नेगी , मीना मेहता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ कमलेश शकता व डॉ अर्चना त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।
Mohan Chandra Joshi
संपादक