बड़ी खबर:- बच्चे करेंगे नकल तो प्रधानाचार्य पर होगी कार्यवाही, आदेश जारी

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए बोर्ड सख्त नियम बना रहा है। नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से बोर्ड ने एक बेहद सख्त फरमान जारी किया है।आदेश में कहा गया है कि यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा में नकल करता हुआ पाया गया तो उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
मालूम हो कि प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के उद्देश्य से बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण हेतु शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता दल नियुक्त किया है।
इस संबंध में महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी कर कहा है कि यदि किसी परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी नकल करता पाया गया तो संबंधित अधिकारी यहां प्रधानाचार्य पर कार्यवाही की जाएगी।


Spread the love