बड़ी खबर:- उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों में अब डिजिटल तरीके से भुगतान कर ले सकेंगे टिकट

Spread the love

उत्तराखण्ड। लगातार बढ़ते डिजिटलाइजेशन और कैशलेश ट्रांसक्शन के प्रति नागरिकों के बढ़ते रुझान के बीच उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों में कैशलेस भुगतान पर टिकट देने की सुविधा शुरू की है। यात्री अब रोडवेज की बसों में नकदी के साथ-साथ एटीएम कार्ड क्रेडिट या डेबिट कार्ड और स्मार्ट फोन से भी किराए का भुगतान कर सकेंगे।इसके लिए टच स्क्रीन वाली टिकट मशीनों में एटीएम कार्डों को स्वाइप करने की भी सुविधा होगी।
उत्तराखण्ड परिवहन की रोडवेज बसों में अभी तक कैश के अलावा ई-टिकट की सुविधा थी,लेकिन यात्रियों को ई-टिकट के लिए भी किराया कैश में ही देना पड़ता था। वहीं उत्तराखण्ड परिवहन निगम रोडवेज बसों में अब कैशलेश किराया की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है। इसमें यात्री यूपीआई मोड से भी किराए का भुगतान कर सकेंगे। इसके लिए रोडवेज ने 150 मशीनें किराये पर ली हैं।
राज्य परिवहन निगम ने रोडवेज बसों में ऑनलाइन मोड में किराये की भुगतान की सुविधा, देहरादून डिपो की बसों से शुरू करने जा रहा है।


Spread the love