रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहयोगी कंपनी रिलायंस स्ट्रैटजिक बिजनेस वेंचर्स लिमिटेड ने अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी स्काईट्रैन इंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। RSBVL ने बताया कि 2.67 करोड़ डॉलर के नए निवेश के साथ स्काईट्रैन में रिलायंस की हिस्सेदारी बढ़कर 54.46 फीसदी हो गई है।
मालूम हो कि स्काईट्रैन एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसे 2011 में अमेरिका में शुरू किया गया था। कंपनी ने दुनियाभर में ट्रैफिक जाम की मुसीबत से निजात दिलाने के लिए पर्सनल ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम लागू करने को पैसिव मैग्नेटिक लेविटेयान एंड प्रपल्सन टेक्नोलॉजी तैयार की है। स्काईट्रैन ने स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशंस तैयार करने के लिए इस तकनीक का विकास किया था। इससे यात्री एक जगह से दूसरी जगह पर सुरक्षित और ज्यादा तेजी से पहुंचेंगे।साथ ही पर्यावरण को भी फायदा होगा।
स्काईट्रैन में मैजोरिटी स्टेक का अधिग्रहण करने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा कि ये निवेश दुनिया में बड़े बदलाव लाने वाली भविष्य की तकनीक में निवेश करने की हमारी प्रतिबद्ध को दिखाता है। उन्होंने कहा कि हम हाईस्पीड इंट्रा व इंटरसिटी कनेक्टिविटी के साथ भारत और शेष दुनिया को हाईस्पीड, अत्यधिक कुशल और किफायती ट्रांसपोर्ट सर्विस प्लेटफॉर्म प्रदान करने की स्काईट्रैन की क्षमता से काफी उत्साहित हैं। अमेरिकी टेक कंपनी ने रैपिड ट्रांजिट सिस्टम पर काम किया है। साथ ही भारत समेत दुनियाभर में स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन पर काम कर रही है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक