खेल जगतः बारिश की भेंट चढ़ा दूसरा वनडे मैच! अब बुधवार को होगा तीसरा मैच, क्रिकेट प्रेमियों को लगा झटका

Spread the love

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन में खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। भारत ने 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 8़9 रन बनाए थे कि बारिश फिर शुरू हो गई। बारिश के चलते कई बार बाधा आई और आखिरकार मैच रद्द कर दिया गया। इससे पहले इस मैच में एक बार फिर से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टास जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन 4.5 ओवर के बाद बारिश शुरू हो गई। जब लंबे इंतजार के बाद मैच शुरू हुआ तो 21-21 ओवर का नुकसान हो चुका था। यह मैच 29-29 ओवर का तय किया गया, लेकिन 12.5 ओवर के बाद एक बार फिर बारिश आई और फिर मुकाबला शुरू नहीं किया जा सका। इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए। तेज गेंदबाजी आलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया जबकि संजू सैमसन की जगह अंतिम ग्यारह में दीपक हुड्डा को मौका दिया गया। वहीं भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया और प्लेइंग इलेवन में एडम मिल्ने की जगह माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया गया।


Spread the love