उत्तराखण्डः यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी की संपत्ति होगी कुर्क! एसटीएफ ने जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट, अन्य आरोपितों की संपत्ति के आंकलन को टीमें रवाना

Spread the love

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण का मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत की छह करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति को कुर्की के लिए एसटीएफ ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। वहीं गैंगस्टर के अन्य 20 आरोपितों की संपत्ति का आकलन करने के लिए टीमें कुमाऊं और उत्तर प्रदेश भेजी गई हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से उनकी चल-अचल संपत्ति का आकलन किया जा रहा है। गौरतलब है कि  स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा घोटाले में एसटीएफ अब तक 42 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसटीएफ की ओर से भर्ती घोटाले के मुख्य 21 आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया चल रही है। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपित हाकम सिंह की अवैध रूप से अर्जित की गई छह करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट को विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है। भर्ती घोटाले के सभी मुख्य आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत विवेचना की जा रही है।


Spread the love