बड़ी खबर:- प्रदेश में इन विद्यार्थियों को मिलेंगे मुफ्त स्कूल बैग और जूते, डीबीटी के माध्यम से दिया जाएगा लाभ

Spread the love

देहरादून। प्रदेश के सरकारी व सहायता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अब जूते व स्कूल बैग दिए जाएंगे,इसके लिए धनराशि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के बैंक खातों में डालने के आदेश निदेशक प्रारंभिक शिक्षा की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं।
बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से लेकर आठ तक के विद्यार्थियों को निशुल्क जूते व स्कूल बैग दिए जाने का फैसला सरकार की ओर से लिया गया था। इसके लिए छात्रा-छात्राओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से धनराशि डाली जाएगी। आपने आदेश में उन्होंने कहा कि यह धनराशि हर हाल में 31 मार्च तक बच्चों के खाते में डाली जानी है। भुगतान प्रक्रिया में विलंब होने पर इसके लिए संबंधित अधिकारियों को उत्तरदायी बनाया गया है।


Spread the love