उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बड़कोट पुरोला में भूकम्प के झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर अपने लोग घरों से बाहर निकल आए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 बजकर 52 मिनट पर उत्तरकाशी मे 4.1 की तीव्रता का भूकम्प का झटका महसूस किया गया, हालांकि भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।
मालूम हो कि कुछ वक्त पहले ही वैज्ञानिकों ने एक शोध मे दावा किया था कि हिमालय क्षेत्र में बड़े भूकंप की आशंका है। वैज्ञानिकों का कहना था कि हिमालय पर्वत श्रृंखला में छोटे-छोटे भूकंप के बीच एक बड़ा भूकंप आ सकता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8 से भी ज्यादा हो सकती है। दावा है कि आसपास की घनी आबादी वाले इलाकों में इससे भारी तबाही मच सकती है। हालांकि यह बड़े रिक्टर स्केल वाला भूकंप कब आएगा, फिलहाल इसका अंदाजा नहीं लगाया गया है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक