बड़ी खबर:- यूजीसी ने कहा जल्द खोले जाएंगे बन्द पड़े विश्विद्यालय,कुलपतियों को दिए निर्देश

Spread the love

नई दिल्ली। कोविड संक्रमण में तेजी से सुधार के बीच यूजीसी ने देशभर में बंद पड़े विश्वविद्यालयों और कालेजों को फिर से खोलने के लिए कहा है। यूजीसी ने पहले सभी संस्थानों से स्थानीय स्थिति को परखने के लिए कहा है।
यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों को यह सुझाव पिछले करीब दो साल से बंद उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की छात्रों की मांगों को देखते हुए दिया है। सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को लिखे पत्र में आयोग ने कहा है कि कोविड संक्रमण की स्थितियां अब पहले से बेहतर हैं। ऐसे में उच्च शिक्षण संस्थानों को संक्रमण की स्थानीय स्थिति को देखते हुए अब खोलने का फैसला लेना चाहिए।
मालूम हो कि यूजीसी ने यह सुझाव तब दिया है, जबकि ज्यादातर राज्यों में बंद पड़े उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने का काम शुरू हो गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय को भी 17 फरवरी से खोलने का फैसला लिया गया है।


Spread the love