देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन अयोग उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के दौरान कोई भी भर्ती परीक्षा आफलाइन आयोजित नहीं कर पाएगा,इसके चलते आयोग सीमित अभ्यर्थियों वाली भर्ती परीक्षा आनलाइन माध्यम से कराने पर विचार कर रहा है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार 17 विभिन्न विभागों में 2348 पदों के लिए भर्ती परीक्षा लंबित है। पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण लिखित परीक्षा नहीं हो पाई। अब 28 मार्च से 19 अप्रैल तक उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा आयोजित होनी है, जिस कारण आयोग को भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए केंद्र उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। ऐसे में आयोग उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के दौरान आयोग उन परीक्षाओं को आनलाइन माध्यम से आयोजित करा सकता है जिनमें कम संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। बड़ी परीक्षाएं 19 अप्रैल के बाद आफलाइन आयोजित की जाएगी। आनलाइन परीक्षा कराने को लेकर आयोग एक-दो दिन में बैठक कर अंतिम निर्णय ले सकता है।