उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड मे कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निशुल्क बैग व जूता दिए जाने के सम्बंध में शासन की ओर से नए आदेश जारी कर दिए गए है।
मालूम हो कि राज्य के राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क जूता एवं बैग उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपदवार धनराशि आवंटित की गयी है। जिसका भुगतान छात्र-छात्राओं को डी०बी०टी० के माध्यम से किया जाना है।
इसके बाद जनपदों द्वारा अवगत कराया गया है कि बहुत से छात्र-छात्राओं के पास आधार कार्ड न होने के कारण उनके खाते नही खोले गये हैं।ऐसे छात्र-छात्राओं को डी०बी०टी० के माध्यम से भुगतान किये जाने मे समस्या पैदा हो रही है।
इसके बाद शासन ने नया आदेश जारी कर कहा कि जिन विद्यार्थियों के खाते नही खुल सके हैं उनके माता-पिता के खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से धनराशि का भुगतान करने की अनुमति दी जाती है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक