देहरादून। कांग्रेस के नाराज विधायको को मनाने के लिए कांग्रेस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।नाराज विधायको को मनाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और यशपाल भी जुटे हैं। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महरा,लोहाघाट विधायक खुशाल अधिकारी ने आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भेंट की।वही यशपाल आर्य ने कल ममता राकेश से भी मुलाक़ात की थी। वही उत्तराखंड में कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। बताया जा रहा है कि आज किसी भी वक्त कांग्रेस के लगभग 10 विधायक अपनी आगे की रणनीति को लेकर बैठक कर सकते हैं। इसके लिए कांग्रेस के प्रदेश भर से 10 विधायक देहरादून पहुंच भी गए हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी यशपाल आर्य को दी है और यशपाल आर्य ने इस गंभीर विषय को लेकर कहा है कि कभी भी कोई व्यक्ति बड़ा नहीं हो सकता पार्टी बड़ी है दल हमेशा बड़ा होता है और व्यक्ति सेकेंडरी हो जाता है। हमारी पहचान पार्टी से होती है और पार्टी के जो हमारे सिद्धांत हैं जो हमारे मूल है जो हमारी विचारधारा है उसे हम को आत्मसात करना चाहिए।
आगे उन्होंने इसी विषय पर बात करते हुए कहा कि मेरा उनसे विनम्र निवेदन है मैं एक कार्यकर्ता के रूप में उन से निवेदन करना चाहता हूं कि जितने भी विधायक हैं वह मेरे अपने हैं ओ मेरा परिवार है मेरे परिवार का हिस्सा है मैं उन्हें अपना परिवार मानता हूं।
Mohan Chandra Joshi
संपादक