चंपावतः पुलिस की शरण में पहुंचा साइबर ठगी का शिकार शख्स! झांसे में लेकर उड़ाए 15 हजार रूपए

Spread the love

चंपावत। पहाड़ों में भी साइबर ठगी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ठगों के झांसे में आकर लोग अपनी जमा-पंूजी को गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तामली थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को झांसे में लेकर गूगल पे के माध्यम से 15 हजार रुपये की धनराशि उड़ा ली। पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला तो उसने सूचना तामली थाने में दी। मामले को पुलिस की साइबर सैल को सौंपा गया। तामली निवासी भुवन चंद्र जोशी ने अपने मोबाइल पर एक अज्ञात फोन करने वाले के बताए गए नंबर पर 15 हजार रुपये डाल दिए। भुवन जोशी ने अपने मोबाइल में गूगल पे एकाउंट नहीं होने के कारण अपने पड़ोसी मोहन बोहरा के गूगल पे एकाउंट से अज्ञात कॉलर को 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए। कुछ समय बाद अज्ञात कॉलर के नंबर पर फोन किया तो फोन बंद मिला। अपने साथ साइबर ठगी का एहसास होते ही भुवन जोशी ने थाने में धोखाधड़ी की तहरीर दी। साइबर सैल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


Spread the love