शेष भुगतान की मांग करते हुए सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने किया मार्च से राशन न उठाने का एलान

Spread the love

चम्पावत।आदर्श राशनिंग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी ने सस्ता गल्ला विक्रेताओं के पूर्व अवशेषों का भुगतान नहीं किये जाने तक राशन का उठान नहीं करने का निर्णय लिया है। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रकाश बोहरा ने गुरुवार को सीडीओ आरएस रावत को ज्ञापन सौंपकर संगठन के निर्णय की जानकारी दी।उन्होंने कहा है कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं का दो साल का ढुलान भाड़ा व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का 10 माह का लाभांश भाड़े का भुगतान नहीं किया गया है।लंबे समय से भुगतान नहीं होने पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है।उन्होंने सस्ता गल्ला विक्रेताओं के शेष भुगतान किए जाने तक मार्च से राशन का ढुलान बंद करने का निर्णय लिया है।


Spread the love