केंद्रीय विद्यालय एसएसबी चंपावत में मनाया गया कर्मी मुक्ति दिवस, योग जागरूकता रैली का भी आयोजन

Spread the love

चंपावत। केंद्रीय विद्यालय एसएसबी चंपावत में आज सभी बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष में एल्बेंडाजोल की दवाइयां उपलब्ध कराई गई एवं साथ ही साथ बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान भी चलाया गया। एसएसबी के चिकित्सक हुरेंद्र सिंह ने बच्चों को कृमि दिवस के उन्मूलन के लिए जागरूक किया। उसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य नरेश चंद जी ने कृमि से होने वाले रोग एवं उनके उपचार के संबंध में बच्चों को जानकारी साझा की।
कृमि मुक्ति कार्यक्रम के पश्चात एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर योग के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विशेष रैली का भी आयोजन किया गया।


Spread the love