आयोजन:-राष्ट्रीय शीतकालीन खेलो का हुआ समापन,आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

Spread the love

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड के चमोली जिले के जोशीमठ में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का बुधवार को समापन हो गया है। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पर्यटन विभाग, गढ़वाल मंडल विकास निगम, आईटीबीपी और उत्तराखंड स्कींइग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 07 से 09 फरवरी तक औली में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में देश के 17 राज्यों के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि औली में आयोजित हुए राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के सफल आयोजन के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। प्रदेश में शीतकालीन व साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


Spread the love