देहरादून। भाजपा सांसद एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी सेना में मेजर बन गई हैं। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन उनके लिए अपार गौरव एवं गर्व से अभिभूत करने वाला है। निशंक ने कहा कि उत्तराखण्ड मे औसतन हर परिवार से एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर राष्ट्र को अपनी सेवाएं समर्पित करता है। निशंक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी ने देवभूमि की इस स्वर्णिम एवं गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड सहित देश की सभी बेटियों से आह्वान करते हैं कि वे देश की सेना के साथ ही अन्य सुरक्षा से एजेंसियों का भी कैरियर के रूप में चुनाव करें एवं स्वयं अपने को, अपने समाज को और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करने का कार्य करें।
Mohan Chandra Joshi
संपादक