चंपावत:-मार्ग पर मलवा आने से फंस गए है मतदान कर्मी,ऐसे कैसे कराएंगे चुनाव,एक जेसीबी के भरोसे हो रहा है मलवा हटाने का काम

Spread the love

चंपावत। इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने जोरो पर हैं और राजनीतिक दल पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं।वहीं निष्पक्ष,शांतिपूर्ण और व्यवस्थापूर्वक चुनाव कराने के लिए प्रशासन की तैयारियां भी अपने अंतिम चरण में है।सेक्टर मजिस्ट्रेट,पीठासीन अधिकारी हो या मतदान अधिकारी सभी को भरपूर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है,परन्तु पिछले कुछ दिनों से मौसम ने जो मिजाज बदला है उसने प्रशासन की परेशानी और जिम्मेदारी का बड़ा दिया है।पिछले दिनों हुई बरसात का असर है कि कई मार्ग बंद हो गए हैं तो कुछ पर बीच बीच मे मलवा आ रहा है।ऐसा ही एक मामला टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर देखने को मिला है,जहां राष्ट्रीय राजमार्ग में अमोड़ी और बेलखेत के बीच में भारी मात्रा में मलवा गिरा है और मलवा गिरने का क्रम जारी है।मार्ग पर भारी मात्रा में मलवा गिरने से मार्ग बंद हो गया है,जिस कारण सैकड़ो यात्री मार्ग में फंस गए हैं,वही मतदान ड्यूटी/ट्रेनिंग के लिए जा रहे कर्मचारी भी मार्ग मे फंसे हुए हैं।ऐसे में जब मतदान की तिथि नजदीक है और चुनावी तैयारिया अपने अंतिम चरण में है मतदान कर्मियों का समय से अपने गंतव्य तक पहुंचना बेहद आवश्यक है,प्रशासन को चाहिए कि बन्द मार्ग को शीघ्र खोलने का प्रयास करना चाहिए ऐसे में प्रशासन भारी मात्रा में गिरे मलवे को हटाने के लिए मात्र 1 जेसीबी के सहारे है,जिस पर मार्ग में फंसे यात्रियों ने भी गुस्सा जाहिर किया है।मार्ग मे फंसे कुछ यात्रियों का कहना है कि मार्ग में भारी मात्रा में गिरे होने के बाद भी प्रशासन केवल 1 जेसीबी के सहारे मलवा हटाने का काम कर रहा है,जिस कारण मलवा हटाने के काम मे बहुत ज्यादा समय लग रहा है और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,वहीं मतदान कर्मी भी अपने गंतव्य तक समय से नही पहुँच पाएंगे।


Spread the love