देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के बाद चुनाव आयोग ने भी नियमो में ढील देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार को चुनाव आयोग ने समीक्षा करने के बाद खुले मैदान और इनडोर में सभाएं करने पर लोगों की संख्या की बाध्यता खत्म कर दी है,हालांकि डोर टू डोर प्रचार में अधिकतम संख्या 20 ही रहेगी।
उत्तराखण्ड में निर्वाचन आयोग के आब्जर्वर,स्वास्थ्य सचिव से प्राप्त जानकारी के आधार पर आयोग ने अपनी 31 जनवरी की गाइडलाइन में संशोधन कर दिया है।निर्वाचन आयोग के संसोधन के बाद भी अगले आदेश तक रोड शो, पद यात्रा, साइकिल, बाइक, वाहन रैली पर प्रतिबंध जारी रहेगा,वहीं खुले मैदान में अब प्रत्याशियों के लिए एक हजार लोगों की बाध्यता खत्म कर दी गई है, बल्कि खुले मैदान की क्षमता का 30 प्रतिशत या उस जिले के डीएम की ओर से निर्धारित संख्या में नेता अपनी जनसभाएं कर सकते हैं। इसी प्रकार, इनडोर हॉल में भी अब 500 लोगों का नियम नहीं रहेगा, इसकी जगह इनडोर हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों के साथ सभा की जा सकेगी।
Mohan Chandra Joshi
संपादक