बड़ी खबर:-विधानसभा चुनाव लड़ेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीट पर अभी फैसला नहीं

Spread the love

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।हालांकि मुख्यमंत्री किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस पर फैसला पार्टी करेगी।
शनिवार को पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी दावा किया कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से ज्यादा सीटें लाएगी और पूर्ण बहुमत से दोबारा सरकार बनाएगी।
मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ 2014 के लोकसभा चुनाव में गोरखपुर से सांसद चुने गए थे। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे,जिसके बाद उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता ली थी।
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, चुनाव समय पर ही होने चाहिए। औपचारिक बातचीत में योगी से मौजूदा विधायकों के टिकट कटने, मथुरा से उनके चुनाव लड़ने, अयोध्या और काशी के बाद मथुरा के लिए एजेंडे में होने से संबंधित सवाल पूछ गए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाजपा बहुत बड़ी पार्टी है। अलग-अलग समय पर लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती है। अगर कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री, मंत्री या विधायक है तो जरूरी नहीं कि वह हर समय विधायक या मंत्री रहे।इसे समग्रता में देखना चाहिए, कुछ लोग संगठन में भी काम कर सकते हैं।


Spread the love