05/11/2022,ऑस्ट्रेलिया: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी सेमीफाइनल की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है. लेकिन एक बात जरूर साफ है कि श्रीलंका की हार के बाद ग्रुप A से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफइनल में प्रवेश कर चुकी है, जिसके चलते मेजबान ऑस्ट्रेलिया इस टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है. हालांकि ऐसा पहली बार नही हुआ है जब पूर्व चैंपियन टीम वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले ही बाहर हो गई हो.
पहली बार 2007 में टी20 विश्व चैंपियन बनने वाली भारत अगले वर्ल्ड कप के लीग मैच से बाहर हो गई थी. बता दे कि अब तक 7 टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं. आठवां टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में जारी है. अब तक 6 अलग-अलग टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं. लेकिन कोई भी टीम अपना खिताब बरकरार नहीं रख पाई. यानी कोई भी टीम लगातार दो विश्व कप नहीं जीत सकी. यही नही वेस्टइंडीज एकमात्र टीम है जिसने दो बार टी-20 विश्व कप जीते है. लेकिन केरेबियन टीम का इस बार क्वालीफाई राउंड में ही बाहर होना सभी क्रिकेट प्रेमियों के साथ क्रिकेट जगत के लिए भी हैरान करने वाला था.
श्रीलंका- इंग्लैंड मुकाबला
कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि बिल्कुल गलत साबित हुआ. श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ही बड़ी पारी खेल पाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिक ही नहीं पाया. श्रीलंका ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 142 रनों का टारगेट दिया, जिसे हासिल करने में इंग्लैंड को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और 19.4 ओवरों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.