उत्तराखंड। विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर शनिवार को भाजपा कोर ग्रुप और प्रदेश चुनाव समिति की बैठक सम्पन्न हो गई है। भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में हुई बैठक के बाद प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर तीन-तीन नामों का पैनल बनाया गया है। रविवार को दिल्ली में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक होनी है जिसमें गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। इस बैठक में सभी नामों पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में फाइनल किए गए नामों पर पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में चर्चा होनी है जहां अंतिम उम्मीदवार पर मोहर लगेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा 12 से 15 वर्तमान विधायकों के टिकट काट सकती है। टिकट कटने के मुख्य कारण नॉन परफॉर्मेंस और ज्यादा एन्टी इनकंबेंसी रहेगा। भाजपा द्वारा कराए गए सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार कुछ वर्तमान विधायको के टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को मौका देने से नए प्रत्याशी इन सीटों पर बेहतर चुनाव लड़ सकते हैं।