ब्रेकिंग:-तो हो गई हरक सिंह की आलाकमान से बात,तमाम कयास बन गए अफवाह,मिल गया आलाकमान से आश्वासन,भाजपा में ही रहेंगे हरक

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत किसी न किसी तरह से हर समय सुर्खियों में रहते है।पिछले कई समय से हरक सिंह रावत की भाजपा से नाराजगी और कांग्रेस में शामिल होने की खबरें रुक-रुक कर आती रही हैं,परन्तु अब इन खबरों पर विराम लगता नजर आ रहा है।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हरक सिंह रावत दिल्ली में थे और भाजपा के आला नेताओ के सम्पर्क में थे।जानकारी के अनुसार भाजपा के नेताओ ने उन्हें 2 टिकट देने का आश्वासन दिया है।एक टिकट उनकी बहू अनुकृति गुसाईं और दूसरा उन्हें कोटद्वार के स्थान पर यमकेश्वर या केदारनाथ में से किसी एक सीट पर टिकट देने का आश्वासन मिल गया है।
दिल्ली में भाजपा के केंद्रीय नेताओ से मुलाकात के बाद हरक सिंह ने गुरुवार को भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी से भी मुलाकात की है।प्रह्लाद जोशी से मुलाकात के बाद हरक सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की तारीफ करते हुए उनकी कार्यक्षमता और कार्यशैली की प्रशंसा की है।


Spread the love