बड़ी खबर:- चुनाव से पहले प्रत्याशियों के लिए आई बड़ी खबर,अब पहले से ज्यादा धनराशि खर्च कर सकेंगे उम्मीदवार

Spread the love

उत्तराखण्ड,उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों से जुड़ी बड़ी खबर आई है।लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च की सीमा को बढ़ा दिया गया है। गौरतलब है कि विभिन्न राजनीतिक दल लंबे समय से चुनाव में खर्च की सीमा बढ़ाये जाने की मांग कर रहे थे।विभिन्न दलों की मांग के बाद इस पर विचार करने के लिए चुनाव आयोग ने एक कमेटी का गठन किया था और उस कमेटी के प्रस्ताव को चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है।
कमेटी के सुझाव को मानने के पश्चात अब चुनाव में प्रत्याशी द्वारा किये जाने वाले खर्च की सीमा को बढ़ा दिया गया है जिसके बाद लोकसभा चुनाव में जिन राज्यों में उम्मीदवार के खर्च की अधिकतम सीमा पहले 70 लाख थी उस क्षेत्र के प्रत्याशी अब 95 लाख तक कि धनराशि खर्च कर सकेंगे। वहीं केंद्र शासित प्रदेशों में चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा पहले 54 लाख थी जिसे बढ़ाकर 75 लाख कर दिया गया है।
इसके अलावा विधानसभा चुनाव के लिए भी खर्च की सीमा बढ़ा दी गई है और जिन राज्यों में उम्मीदवार पहले 28 लाख रुपए चुनाव में खर्च कर सकता था वो अब 40 लाख तक कि राशि खर्च कर सकेगा। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेशों में जो उम्मीदवार पहले 20 लाख रुपए खर्च करता था अब उसकी चुनावी खर्च की सीमा को बढ़ाकर 28 लाख कर दिया गया है।


Spread the love