अलकनंदा में गिरी कार, दो लोग थे सवार, एक लापता दो दूसरे घायल को किया अस्पताल भर्ती।

Spread the love

देर रात जनपद मुख्यालय के जवाड़ी बाईपास पर एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में दो व्यक्ति सवार थे। एक व्यक्ति द्वारा नदी में उतर कर गाड़ी में एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला। इस दौरान सूचना पर एनडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीमें पहुंची जिसके बाद घायल रवि राणा निवासी सुमाडी तिलवाड़ा को जिला चिकित्सालय भेज दिया जबकि चालक प्रमोद जगवाण सुमाडी तिलवाड़ा लापता चल रहा है। प्रमोद इंडियन आर्मी में तैनात है तथा वर्तमान में छुट्टी लेकर घर आ रखा था। बताया जा रहा है कि वह अपनी बहन के घर दिल्ली से वापस आ रहा था। प्राथमिकता के तौर पर दुर्घटना के कारण तेज गति होना बताया जा रहा है। एसडीआरएफ, डीडीआरएफ,  जल पुलिस व फायर की टीमें रेस्क्यू का कार्य कर रही हैं।


Spread the love