बड़ी खबर : केंद्र के बाद अब राज्यो ने कम किये पेट्रोल के दाम

Spread the love

लगातार बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देते हुए आज केंद्र ने पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती कर दिवाली का तोहफा दिया है, वही वित्त मंत्रालय ने राज्यो से भी एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का निवेदन किया था।

केंद्र द्वारा पेट्रोल में 5₹ व डीजल में 10₹ की एक्साइज ड्यूटी में कमी की गई,इसके बाद अब राज्यो ने भी अपने स्तर से राहत देना शुरू कर दिया है। असम व गोआ सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 7₹ की कटौती करने का फैसला किया है तो वही त्रिपुरा व कर्नाटक सरकार ने भी ईंधन पर वसूले जा रहे कर पर 7₹ की कम करने की बात की है। उत्तराखण्ड सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट में 7रु कम कर दिए है I


Spread the love