लगातार बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देते हुए आज केंद्र ने पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती कर दिवाली का तोहफा दिया है, वही वित्त मंत्रालय ने राज्यो से भी एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का निवेदन किया था।
केंद्र द्वारा पेट्रोल में 5₹ व डीजल में 10₹ की एक्साइज ड्यूटी में कमी की गई,इसके बाद अब राज्यो ने भी अपने स्तर से राहत देना शुरू कर दिया है। असम व गोआ सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 7₹ की कटौती करने का फैसला किया है तो वही त्रिपुरा व कर्नाटक सरकार ने भी ईंधन पर वसूले जा रहे कर पर 7₹ की कम करने की बात की है। उत्तराखण्ड सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट में 7रु कम कर दिए है I