जलवायु परिवर्तन अनुकूलन परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

चंपावत। जलवायु परिवर्तन अनुकूलन परियोजना के तहत किए गए कार्यों के निरीक्षण को नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. ज्ञानेंद्र मणी खेतीखान पहुंचे। यहां उन्होंने बाएफ डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन की ओर से किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के तहत प्रस्तावित कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने खेतीखान, सलना, त्यारसौं में परंपरागत जलस्रोत संवर्धन के तहत किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान प्रकाश सिंह ने बाएफ की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने सिंचाई के लिए सोलर वाटर लिफ़्टंग पंप योजना की मांग रखी। गोशनी में पॉलीहाउस, वाड़ी, ड्रिप सिंचाई आदि कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मानर में बाएफ मिनी एप्पल नर्सरी, वन पंचायत के जंगल और खलकड़िया में किसानों की ओर से किए जा रहे कार्यों को देखा। उन्होंने बाएफ की ओर से किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली। जल समिति और जन प्रतिनिधियों को जल स्रोतों को बचाने और उनका संरक्षण के उपाय बताए। इस मौके पर जिला प्रबंधक अमित पांडेय, विकास जैन, राकेश कन्याल, डॉ. दिनेश रतूड़ी, प्रताप सिंह रावत, देवेंद्र, भीम सिंह, भुवन चंद्र आदि रहे।


Spread the love