लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू,इस तिथि तक होंगे आवेदन

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड लोअर पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। 24 फरवरी को जारी हुए प्री परीक्षा के परिणाम मे चुने गए हैं अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, 12 दिसंबर को उत्तराखंड लोअर पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन हुआ था, जिसके नतीजे 24 फरवरी को जारी किए गए। उन्होंने बताया कि अब मुख्य परीक्षा के आवेदन शुरू किए जा चुके हैं। मुख्य परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी में होगी। आयोग के मुताबिक, जो भी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जाएगा और जो भी उससे संबंधित दस्तावेज होंगे, उन सबकी कॉपी 25 मार्च की शाम छह बजे तक आयोग के दफ्तर में भेजनी अनिवार्य होगी। लोअर पीसीएस की मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त को होगा।


Spread the love