रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पहुंची उत्तराखण्ड की टीम

Spread the love

देहरादून। रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड की क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उत्तराखंड की टीम ने 2018-19 के बाद दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।
एलीट ग्रुप ई में उत्तराखंड के अलावा तीन अन्य टीमें आंध्रप्रदेश, सर्विसेज और राजस्थान की टीमें शामिल थीं। बीसीसीआई की ओर से जल्द ही क्वार्टर फाइनल कार्यक्रम जारी होगा।
एलीट ग्रुप में शामिल उत्तराखंड को अपने आखिरी मुकाबले में आंध्रप्रदेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन अपने ग्रुप में शीर्ष पर होने से टीम को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिल गया।है।
मालूम हो कि उत्तराखंड ने अपने पहले मैच में सर्विसेज को नौ विकेट, जबकि राजस्थान को 299 रनों से हराकर 12 अंक अर्जित कर लिए थे।


Spread the love