देहरादून। प्रदेश में कोरोना काल में लोगों की मुश्किलें बढ़ने के साथ ही सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या मे अच्छी संख्या में बढोत्तरी हुई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक एक साल में रिकार्ड 56172 छात्र बढ़े हैं।
प्रदेश के सरकारी स्कूल में छात्र छात्राओं की घटती संख्या शिक्षा विभाग के लिए परेशानी बनी रही है । तीन हजार से अधिक स्कूल बंदी की कगार पर पहुंच चुके हैं। जिनमें दस या इससे भी कम छात्र संख्या है, लेकिन कोरोना काल में विभाग के लिए कुछ राहत की खबर है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के मुताबिक प्रदेश के 189 स्कूलों को अटल उत्कृष्ट स्कूल बनाया गया। इन स्कूलों को सीबीएसई की मान्यता दिलाई गई। इसका परिणाम यह हुआ कि निजी स्कूलों को छोड़कर कई अभिभावकों ने सरकारी स्कूलों में बच्चों के एडमिशन करवाए। अविन्द पांडेय ने कहा कि अवसर मिला तो प्रदेश के हर विकासखंड में मानकों को पूरा करने वाले स्कूलों को सीबीएसई से मान्यता दिलाई जाएगी।
Mohan Chandra Joshi
संपादक