बड़ी खबरः अरुणाचल प्रदेश में आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश! अस्पताल ले जाते वक्त लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत, को-पायलट की हालत बेहद गंभीर

Spread the love

नई दिल्ली। अरूणांचल प्रदेश में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तवांग इलाके में आर्मी का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। सेना अधिकारियों के अनुसार हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जबकि उनके को-पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीता हेलीकॉप्टरों को लगभग 60 साल पहले डिफेंस फोर्सेज में शामिल किया गया था। कई मौकों पर इसे बदलने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरेज सेक्टर में मार्च, 2022 में चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी। ये हादसा गुरेज सेक्टर के गुजरां नाला के नजदीक बरौन इलाके में हुआ था। बरौन इलाका लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के काफी करीब है।


Spread the love