बड़ी खबर:- इस मामले को लेकर हरीश रावत ने की मुख्यमंत्री धामी की तारीफ,फेसबुक मे लिखी पोस्ट

Spread the love

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपने तेजतर्रार निर्णय और तेज कार्य प्रक्रिया के लिए जाने जाते हैं यही कारण है कि लगातार चुनाव में प्रति दिख रही भाजपा को पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर प्रचंड बहुमत मिला दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर से उसी गति से काम करते हुए नजर आ रहे हैं पुष्कर धामी के कार्य प्रक्रिया से ना केवल आम जनता बल्कि विपक्षी के बड़े-बड़े नेता भी प्रभावित होते दिख रहे हैं अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अवस्था पेंशन के मामले में पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की है हरीश रावत ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लिखा
शाबाश श्री Pushkar Singh Dhami,
पति-पत्नी, दोनों को #वृद्धावस्था_पेंशन पुनः दिये जाने का निर्णय स्वागत योग्य है। पुष्कर जी आपने अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के पाप कुछ सीमा तक धो दिए हैं। कांग्रेस सरकार के समय में यह पेंशन पति-पत्नी, दोनों को यदि वो 60 साल से ऊपर की उम्र के हैं, दिये जाने का निर्णय लिया गया था। हजारों लोग इससे लाभान्वित हुए थे, भाजपा की सरकार ने केवल एक परिवार – एक पेंशन का नियम लागू कर हजारों महिलाओं से उनकी पेंशन छीन ली थी। यदि आप पूर्णतः पाप धोना चाहते हो तो जिस दिन से ऐसी पात्र महिला की पेंशन बंद हुई है, उसको उसी दिनांक से पुनः प्रारंभ कर उसके एरियर का भुगतान करें तो मैं, आपको आगे बढ़कर न केवल धन्यवाद दूंगा बल्कि माला पहनाने आऊंगा। खैर जो निर्णय लिया गया है, वह भी प्रशंसनीय है।


Spread the love