हल्द्वानी। रेलवे ने अपनी भूमि से अतिक्रमण हटाने की तैयारी तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजकर अतिरिक्त फोर्स की मांग की है। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सात हजार पुलिस कर्मियों व 15 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में होगी।
हाई कोर्ट द्वारा कार्रवाई पर रोक की याचिका पर सुनवाई से इन्कार करने के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है। दरअसल, हल्द्वानी की गफूर बस्ती में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों ने 11 अप्रैल को हाई कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की थी। मगर कोर्ट ने सुनवाई से इन्कार करते हुए अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि भूमि उनके नाम है। यह खाता खतौनी में भी दर्ज है, मगर रेलवे ने उन्हें सुनवाई का मौका तक न नहीं दिया।
वहीं रेलवे के अधिवक्ता ने हाई कोर्ट को बताया कि अतिक्रमणकारियों को लंबा समय दिया गया। रेलवे प्राधिकरण ने 4365 वादों को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सुनाया। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन, पुलिस व रेलवे ने संयुक्त रूप से तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूरे कुमाऊं की पुलिस फोर्स को सुरक्षा के दृष्टिगत बुलाया जाएगा। अतिक्रमण एक सिरे से हटेगा। जल्द ही पैरामिलट्री फोर्स व पुलिस हल्द्वानी पहुंच जाएगी।