उत्तर प्रदेश के बागपत में देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में उत्तराखंड पुलिस के एक जवान की मौत हो गई जबकि 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में एक जवान की हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के नैनीताल से पांच पुलिसकर्मी तीन कैदियों को पेश करने के लिए हरियाणा गए थे। अदालत में कैदियों की पेशी होने के बाद बागपत के रास्ते उत्तराखंड लौट रहे थे, तभी पीछे से एक ट्रक ने पुलिसकर्मियों की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में बैठे तीनों कैदियों को भी हादसे में चोट लगी है।
Mohan Chandra Joshi
संपादक